अररिया, जुलाई 5 -- भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर से बीते बुधवार की संध्या गायब हुई पत्थर की मूर्ति गुरुवार की सुबह मंदिर के पीछे मिल गई। मूर्ति मिलने की खबर सुनकर मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओ में काफी हर्ष है। विदित की बुधवार की संध्या भरगामा ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर से भगवान गणेश की पत्थर की मूर्ति अचानक गायब हो गई थी। बताया जाता है कि बुधवार की संध्या करीब छह बजे मंदिर के पुजारी मोदानंद झा मंदिर का ग्रिल खोलकर व मूर्ति को साफ सुथरा करने के उपरांत ग्रिल खुला छोड़ते हुए पूजा करने हेतु ब्लॉक चौक स्थित दुकान से अगरबत्ती खरीदने चले गए थे। जब वहां से अगरबत्ती खरीद कर वे वापस हुए तो मंदिर से भगवान गणेश की पत्थर की मूर्ति गायब अचानक गायब हो गई थी। मंदिर के पुजारी के द्वारा काफी खोजबीन के बाद मूर्ति नह...