भागलपुर, जुलाई 21 -- अररिया, निज प्रतिनिधि सावन की दूसरी सोमवारी पर जिले के विभिन्न शिवस्थलों में पूजन को ले शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ जलाभिषेक कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम सुंदरी, मदनपुर स्थित मदनेश्वर धाम व बसेटी शिव मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों की कतारें लगी रही। दूसरी सोमवारी को लेकर शिवालयों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। मंदिर के वोलेंटियर भी सक्रिय रहे। शहर के बाबा खड़गेश्वरनाथ शिव मंदिर, बस स्टैंड शिव मंदिर, पीडब्ल्यूडी शिव मंदिर, माता स्थान शिव मंदिर, ठाकुरबाड़ी स्थित शिवालय, जलेश्वर नाथ शिव मंदिर, खरैया बस्ती शिव मंदिर में सोमवारी पर पूजा अर्चना के लिये शिव भक्तों भी खासी भीड़ दिखी। मंदिरों में...