अररिया, जुलाई 1 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में दो दिवसीय सीबीएसई प्रशिक्षण का सोमवार को भव्य समापन हुआ। प्रशिक्षण रिसोर्स पर्सन राजेश रंजन एवं संजय कुमार झा के द्वारा क्षमता निर्माण कार्यक्रम पर बहुत ही प्रभावी ढंग से कक्षा प्रबंधन, समावेशी शिक्षा, कैरियर मार्गदर्शन, जीवन कौशल, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तार से चर्चा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स पर्सन द्वारा शिक्षकों से स्मार्ट पर आधारित प्रश्न पत्र निर्माण की ब्लूप्रिंट तैयार कराकर उन पर चर्चा की गई। इस दौरान कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए निर्धारित स्किल विषयों के बारे में बताया गया। कार्यशाला के अंत में शिक्षकों को दो समूह में बांटकर कक्षा गतिविधि करवाई गई। इस दौरान अध्यापकों से कुछ गतिविधियां भी करवाई गईं, जिन...