भागलपुर, नवम्बर 17 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और कक्षा-कक्ष में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) के क्रियान्वयन पर जिलास्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर के अधिकारियों, तकनीकी टीमों और शिक्षक प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला में समग्र शिक्षा अररिया के जिला तकनीकी समन्वयक राजेश ठाकुर, मंत्रा फॉर चेंज के टेक्निकल एक्सपर्ट निशांत सिंघानिया , जिला टेक्निकल टीम के सदस्य राकेश कुमार, रंजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार ,धीरज सिंह ,अनुपमा कुमारी एवं सभी प्रखंड टेक्निकल टीम के शिक्षक मौजूद थे। प्रशिक्षण का मुख्य फोकस शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस की मूल अवधारणा, उसके आवश्यक घटकों, कक्षा में इसकी उपयोगित...