अररिया, जुलाई 15 -- भरगामा, ए.सं.। भरगामा थाना परिसर में रविवार को शहीद दरोगा प्रवीण कुमार की दसवीं पुण्यतिथि मनार्यी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिसकर्मियों, आम जनता और गणमान्य लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। तत्पश्चात थाना परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने शहीद दरोगा की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा को याद किया। 14 जुलाई 2015 को भरगामा के तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बेलसरा गांव में अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। उनकी अदम्य साहस और कर्तव्य परायणता के लिए अवॉर्ड की मांग पहले भी की गई थी, लेकिन अब तक उन्हें यह सम्मान नहीं मिल सका है। कार्यक्रम में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई नित...