अररिया, जुलाई 1 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सोमवार को वार्ड संख्या 15 में हुए उपचुनाव के मतगणना के बाद बेशक जीत एक वार्ड पार्षद की हुई मगर इसके मायने कितना बड़ा था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की जीत के साथ ही ना केवल भव्य जश्न मनाया गया बल्कि ढोल नंगारा के साथ होली और दिवाली का नजारा देखा गया। खास बात ये कि अनुमंडल मुख्यालय से वार्ड संख्या 15 तक विजय जुलूस के शक्ल में लोग नाचते गाते रहे। कई लोगों ने यह भी कहा कि यह जीत परिवारवाद को नकारने का जीत है । जैसे ही मतगणना समाप्त हुई और जीत की खबर कार्यालय के बाहर समर्थकों को मिली तो फिर नारेबाजी शुरू हो गई । हालांकि बड़े पैमाने पर पुलिस प्रशासन के मुस्तैद रहने से सभी को परिसर से बाहर कर दिया गया मगर बाद में लोगों की भीड़ उमरने लगी। अनुमंडल मुख्यालय से निकली विजय जुलूस वार्ड संख्या 15 तक गई...