भागलपुर, अप्रैल 26 -- अररिया । निज संवाददाता शहर से सटे बुआरीबाध के वार्ड सात स्थित मक्के के खेत में एक पेड़ पर लटका सड़ा गला एक युवक का शव शनिवार को बरामद हुआ है।मृतक की पहचान वार्ड संख्या आठ का रहनेवाला मो साकिब का 19 वर्षीय पुत्र मो राजा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटना के संबंध में मृतक युवक के पिता मो साकिब ने बताया कि उनका बेटा पिछले शनिवार से लापता था। स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह मक्के के खेत में शव देखा और सूचना दी। शव की स्थिति से अनुमान है कि उनकी मौत चार-पांच दिन पहले हुई होगी। शव का आधा हिस्सा पेड़ से लटका था और आधा हिस्सा सड़-गलकर जमीन पर था। वहीं उसके एक हाथ में रस्सी बंधा था। मृतक के पिता ने अपने पड़ोसी पर बेटे की हत्या कर पेड़ से लटका देने की आशंका जताई है। वहीं वार्...