भागलपुर, जुलाई 14 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शरणपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला खाड़ी टोला में अज्ञात चोरों द्वारा पंखा सहित हैंड वाश स्टेशन का नल एवं पाइप तोड़ कर चोरी करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार झा ने ताराबाड़ी पुलिस को आवेदन दिया है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सोमवार को करीब नौ बजे विद्यालय पहुंचा तो देखा कि एक कमरे का ताला टूटा हुआ है। कमरे में जाने पर देखा कि कमरे में लगे दो पंखे गायब हैं। इसके बाद जब हैंड वाश स्टेशन पर गया तो देखा कि नल व पाइप भी गायब है। काफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...