भागलपुर, जुलाई 6 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के गितवास में शनिवार देर रात एक गोदाम का शटर तोड़कर चोरों ने कपड़े व अन्य किराना उड़ाने का प्रयास किया लेकिन गोदाम मालिक की नींद खुलने से चोर इसमें कामयाब नहीं हो पाए। इस गोदाम में कपड़े व किराना सामान रखे थे। हालांकि चोरी करने में विफल रहने के बाद चोर फायरिंग करते हुए भाग गये। मामले को लेकर पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार की रात करीब दो बजे कुत्ता बहुत ज्यादा भोंक रहा था। इस बीच जब नींद खुली तो गोदाम जाकर देखे तो वहां का ताला टूटा था औऱ आधा शटर खुला था। इसके बाद जब हो हल्ला करने लगे तब चोरों के द्वारा तीन फायरिंग की गयी।काफी हो हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे इसके बाद चोर मौके से फरार हो गया। दीपक ने बताया कि हमने रात में ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस रात में गोदाम पह...