अररिया, जून 23 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शनिवार की देर रात करीब 10.30 बजे परवाहा वार्ड संख्या 12 में 8-9 की संख्या में हथियार बंद बदमाशों ने दवा व्यवसायी व तान्या इंटरप्राइजेज के मालिक विकास मिश्रा पिता राजेंद्र मिश्रा के घर पर लूट की नीयत से हमला बोल दिया । जब विकास ने विरोध किया तो बदमाश ने उस पर हथियार तान दी । बीच में आई विकास की पत्नी निक्की देवी पर अपराधियों ने धारदार चाकू से हमला कर दिया इससे उनका दोनों हाथ जख्मी हो गया। हथियार के दहशत से भागने का प्रयास कर रहे विकास दीवार से टकराकर घायल हो गए। दलकर एक पैर टूट गया । इसी बीच हो हल्ला में ग्रामीण इकट्ठा होने लगे । इसके बाद सभी बदमाश भाग निकले। इस तरह बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास विफल रहा। ग्रामीणों ने पीछा करने का भी प्रयास किया। इधर घटना की सूचना पर देर रात ही फारबिसगंज एसडीपीओ म...