भागलपुर, नवम्बर 8 -- अररिया । संवाददाता 11 नवंबर को दूसरे चरण में अररिया जिले के सभी छह विस में होने वाले मतदान को लेकर जागरूकता अभियान में तेजी आ गयी है। मतदान करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। वोटरों को जागरूक किया जा रहा है। इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार के दिशा निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को अररिया जिला में स्वीप गतिविधियों के तहत 'मतदाता एक्सप्रेस' रथ निकाला गया। यह एक्सप्रेस समाहरणालय अररिया से रवाना होकर थाना चौक, काली मंदिर चौक, एडीबी चौक होते हुए पुन: समाहरणालय परिसर में पहुंचा। इस दौरान मतदाता एक्सप्रेस के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व, निर्वाचन तिथि 11 नवम्बर 2025 एवं "मेरा वोट - मेरा अधिकार, मतदान जरूर करेंगे हम' संदेश से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय प...