अररिया, अप्रैल 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। गुरुवार को फारबिसगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर आशा कार्यकर्ताओं ने वेतनमान सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वहीं अपनी मांगों को पूरा नहीं करने पर स्वास्थ्य सेवाओं को ठप करने के साथ ही अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का अल्टीमेटम भी दिया। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को राजद व्यवसाई प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई. आयुष अग्रवाल ने अपना समर्थन दिया। इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने कहा मानदेय की मांग को लेकर यह धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम है। पिछले कई साल से मानदेय की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।बता दें कि प्रदर्शन के दौरान आशा एकता जिं...