अररिया, जुलाई 7 -- भरगामा, निज संवाददाता। वीरनगर विषहरिया स्थित ऐतिहासिक करबला मैदान पर मोहर्रम के अवसर पर लगने वाले दो दिवसीय मेला सोमवार से शुरू हुआ। मेला के पहले दिन मेले में लोगों का सैलाब दिखाई दिया। मेला में खासकर महिला व बच्चो की उपस्थिति हजारो देखने लायक थी। जहां बच्चों का उत्साह चरम पर दिखा। इस मेला में वीरनगर के अलावे के अलावा सीमावर्ती पूर्णिया, मधेपुरा जिला के दर्जनों गांव जो वीरनगर से सटा है से भी काफी संख्या में लोग मेला देखने के लिए आए। इसके चलते पहली ही दिन मेला में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हालांकि अत्यधिक भीड़भाड़ को देखते हुए सुरक्षा व विधि व्यवस्था को ले पुलिस बलों की तैनाती की गई है। भरगामा अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्रा, बीडीओ शशि भूषण सुमन, थानेदार राकेश कुमार पुलिस बल के साथ स्वंय मेला परिसर मे मुश्तैद दिखे। विदित ह...