अररिया, जुलाई 7 -- भरगमा, निज संवाददाता। भरगामा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को अकीदतमंदों ने दसवीं मोहर्रम का रोजा रखकर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने गम मे शिरकत की। वही इस शहादत की याद में भरगामा प्रखंड क्षेत्र सहित खासकर वीरनगर बिसहरिया में सोमवार को ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। इससे पूर्व मोहर्रम की नवमी तारीख को संध्या बेला ताजिया रखा गया। पूरी रात अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। विदित हो कि इस क्षेत्र मे मुहर्ररम काफी धुमधाम से मनाया जाता है। इसको लेकर भरगामा एव आसपास के क्षेत्रो काफी इन दिनो काफी चहल पहल है। इस क्षेत्र मे मुहर्रम का चांद देखते ही ताजिया का निर्माण कार्य शुरू हो जाता है। इस क्रम मे यह बताना लाजिमी है कि वीरनगर विषहरिया की ताजिया काफी मशहूर है। यहा बनने वाले ताजिया की कला कृ...