भागलपुर, जून 21 -- अररिया । वरीय संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिले भर में रचनात्मक कार्यक्रमों की धूम मची रही। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खेल भवन में डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार सहित प्रशासनिक अमला ने योगाभ्यास कर 'करें योग रहें निरोग का संदेश दिया। योगाभ्यास में एएसपी रामपुकार सिंह, डीएलएओ वसीम अहमद, सीएस डॉ. केके कश्यप, एसडीओ रवि प्रकाश, डीईओ संजय कुमार, आईसीडीएस डीपीओ, जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार आदि शामिल हुए। इससे पहले इन अधिकारियों ने योग प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्जविलत कर शुभारंभ किया। बताया गया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञों की देखरेख में हुआ विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संगम पोर...