अररिया, जुलाई 14 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। आगामी 30 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित विश्वकर्मा राजनीतिक अधिकार महारैली मैं अररिया जिले की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिले में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सीमांचल के जिलों से बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोगों के पहुंचने का अनुमान है। रविवार को भी विश्वकर्मा महासंघ के पदधारकों ने जिले के अलग-अलग इलाके में विश्वकर्मा समाज के लोगों से मिलकर इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील की। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार भारतीय व जिला महासचिव दामोदर शर्मा आदि ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम में सीमांचल के जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। पांच सूत्री मांग...