भागलपुर, अप्रैल 19 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल अपने बटराहा स्थित आवास पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारी पर चर्चा की गयी। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी बिहार के लिए विशेष सौगात लेकर आने वाले हैं। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे। जनसभा को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए अधिक अधिक लोगों को प्रधानमंत्री के सभा में आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सभा को लेकर पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है। भाजपा कार्यकत्र्ता सहित एनडीए के घटक दल रैली की सफलता के लिए जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...