भागलपुर, अगस्त 13 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद एक सितंबर को मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशित कर दिया गया है। दो सितंबर से प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष शिविर आयोजित कर दावा आपत्ति ली जा रही है। बीपीआरओ सह प्रभारी बीडीओ अमित मिश्रा ने बताया कि विशेष शिविर में मंगलवार तक मात्र पांच मतदाताओं ने दावा आपत्ति किया है। उन्होंने बताया कि 105537 मतदाता का नाम पोर्टल पर अपलोड है। इनमें से 70389 मतदाता द्वारा कागजात जमा कर अपलोड कर दिया गया है। इस प्रकार 66.70 प्रतिशत मतदाता का कागजात जमा हो गया है। शेष बचे 35148 मतदाताओं से कागजात लेकर अपलोड किया जा रहा है। बीपीआरओ ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरा हो गया है। दो सितंबर तक इस संबंध में दावा आपत्ति ली जानी है। इसके लिए बूथ स्तर पर सभी बीएलओ...