अररिया, जुलाई 9 -- रानीगंज, एक संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को डीएम रानीगंज विधानसभा के रानीगंज प्रखंड में चल रहे गणना प्रपत्र वितरण, संग्रह एवं अपलोडिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस क्रम में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड में स्थित कंट्रोल रूम में कार्य कर रहे कर्मियों से वार्ता कर अधिक से अधिक गणना प्रपत्र अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण में लगे संबंधित सभी बीएलओ को अपने आवंटित बूथ अनुसार प्रत्येक दिवस का एक लक्ष्य निर्धारित कराते हुए गणना प्रपत्र संग्रहण एवं अपलोडिंग का कार्य स...