भागलपुर, सितम्बर 8 -- जोगबनी, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया बन्द करने के निर्णय के खिलाफ 'जेन-जी (युवा पीढ़ी) के बैनर तले युवाओं और छात्र राजधानी काठमांडू के अलावे विराटनगर की भी सड़कों पर उतर आए। इस दौरान प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। ये युवक और छात्र हाथ में झंडा और तख्ती लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सुबह नौ बजे से शुरू हुए प्रदर्शन में युवाओं ने नेपाली राष्ट्रीय झण्डा लहराते हुए राष्ट्रभक्ति गीत गाए। उनके हाथों में स्टॉप करप्शन, "स्वतन्त्र आवाज़ हमारा अधिकार है " जैसे नारे लिखे तख्तियां थी। कई छात्र स्कूली ड्रेस में ही प्रदर्शन में शामिल हुए। शान्तिपूर्ण आन्दोलन की घोषणा: युवाओं ने आन्दोलन को पूरी तरह शान्तिपूर्ण रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि न तोड़फोड़ होगी, न सार्वजनिक सम्पत्ति का नुकसान, न ही...