अररिया, जुलाई 16 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। मिथिलांचल के नवविवाहिता की प्रसिद्ध मधुश्रावणी पर्व मंगलवार को विधि विधान के साथ नाग देवता के पूजन के साथ शुरु हुआ। सावन महीने के कृष्ण पक्ष पंचमी 15 जुलाई से आरंभ होकर एवं शुक्ल पक्ष तृतीया अर्थात 27 जुलाई को संपन्न होगी। मिथिला संस्कृति व भक्ति का लोक पर्व मधुश्रावणी में नव विवाहित महिला अपने पति के दीर्धायु व सुखी जीवन के लिए पूजा-अर्चना की। नवविवाहित महिला स्नान कर ससुराल से आये रंग बिरंगे कपड़े व आभूषण पहनकर दूध लावा, अंकूर और मिष्ठान सहित अन्य सामग्री के साथ नाग देवता की पूजा अर्चना की। इस दौरान बुजुर्ग महिला के द्वारा विषहारा की कथा अर्थात मनासा देवी और उनके भक्त बिहुला के बारे में है, जो अपने पति के जीवन की रक्षा के लिए संघर्ष करती है से संबंधित कथा सुनाई। महिलाओं द्वारा बीच बीच में प...