भागलपुर, जुलाई 28 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड के पहुंसरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में विधिक सेवा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पैनल अधिवक्ता मो. अफसर अली अंसारी ने मध्यस्थता अभियान, राष्ट्रीय लोक अदालत, अनुसूचित जनजाति के संरक्षण व योजना, निशुल्क कानूनी सहायता आदि की विस्तार से जानकारी दी। पैनल अधिवक्ता ने कहा कि विधिक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय की मध्यस्थता और सुलह परियोजना समिति द्वारा 90 दिनों का मेडिएशन फार द नेशन विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। व्यवहार न्यायालय में एक जुलाई से 30 सितंबर तक विशेष मध्यस्थता अभियान की शुरुआत की गई है। इसमें मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा अधिनियम से संबंधित लंबित वादों सहित अन्य उपयुक्त मामलों में मध्यस्थता के माध्यम से समाधान किया जाएग...