अररिया, जुलाई 23 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को स्थानीय भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी ने क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण मांगों को सदन के पटल पर रखते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनके समाधान की मांग की। भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी ने शून्यकाल के दौरान फारबिसगंज नगर परिषद के सुभाष चौक से पुराना बस अड्डा, पटेल चौक, कॉलेज चौक होते हुए ढोलबज्जा जाने वाली स्टेट हाइवे 60 के चौड़ीकारण एवं दोनों ओर नाला निर्माण की मांग रखी। वहीं निवेदन के दौरान टेढ़ी मुसहरी पंचायत के सिरसिया से सुक्खी जाने वाली केनाल एवं 35 आरडी पर पक्की सड़क निर्माण की मांग पर सदन का ध्यान आकृष्ट किया। जबकि ध्यानाकर्षण के दौरान राजकीय विराट सरोवर संस्कृत विद्यालय, भदेश्वर के जर्ज़र भवन का जीर्णोद्धार की मांग की। वहीं ध्यानाक...