अररिया, अगस्त 4 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय देवीगंज में रविवार को विद्यालय से चावल चोरी कर ले जाते एक युवक को लोगों ने पकड़ जमकर पिटाई की इसके बाद नरपतगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी अनुसार मध्य विद्यालय देवीगंज में रविवार को विद्यालय का ताला काट कर दो बोरी चावल बाहर निकाल कर रखा हुआ था। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों की उसे पर नजर पड़ गई। ग्रामीण चोरी करते आरोपी को पकड़ लिया एवं जमकर पिटाई कर दी उसके बाइक भी पकड़कर पुलिस को सूचना दी। नरपतगंज पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने युवक को थाना लाया, जहां पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार युवक पंजरकट्टा निवासी रूपेश कुमार बताया जा रहा है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया की विद्यालय से चावल चोरी मामले में प्रधानाध्यापक के आवेदन पर प...