भागलपुर, दिसम्बर 6 -- नरपतगंज। एक संवाददाता नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हैली में विगत 18 नवंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की 24 वर्षीय शिक्षिका शिवानी वर्मा जिसकी बुधवार को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। वह विद्यालय में करीब दो वर्षों तक रही जिस कारण शिक्षकों एवं बच्चों के बीच काफी घुल मिल गई थी। उसके व्यवहार से सभी खुश थे। प्रधानाध्यापक उमेश यादव का भी कहना है कि उनके विद्यालय में सभी परिवार की तरह रहते हैं तथा एक दूसरे के सुख-दुख के सहभागी रहते है। बच्चे भी शिवानी को शिवानी मेम कह कर बुलाते थे। और शिवानी भी बच्चों को बहुत प्यार से पढ़ाया करती थी। जिस कारण उसके असमय चले जाने से सभी दुखी दिखे। विद्यालय के शिक्षकों का भी कहना है कि शिवानी काफी होनहार लड़की थी वह यूपीएससी की तैयारी कर अधिकारी बनना चाहती थी लेकिन होनी क...