अररिया, जून 17 -- अररिया, संवाददाता। सोमवार को समाहरणालय के परमान सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में जहां संचालित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और सतत अनुश्रवण पर चर्चा हुई। वहीं जिला गजेटियर प्रारूप प्रकाशन को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की भी बैठक की अध्यक्षता डीएम अनिल कुमार ने की। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी और गजेटियर समिति के सदस्य उपस्थित थे। जबकि अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में डीएम ने मुख्य रूप से बाढ़ पूर्व सभी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। सभी अंचलाधिकारियों से कहा गया किया कि वे बाढ़ शरण स्थल के रूप में चिन्हित स्थलों पर किसी भी अपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी पूरी ...