भागलपुर, नवम्बर 15 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि सिकटी विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल का लगातार तीसरी बार शानदार जीत से पार्टी समर्थकों में गजब का उत्साह है। इस प्रकार वे अब तक छह बार विधायक बने हैं। उनकी जीत पर कार्यकत्र्ताओं व समर्थकों ने एक साथ होली व दिवाली मनाई। रविवार को एक दर्जनों बाइक, कार, ट्रैक्टर व बुलडोजर पर सवार होकर सैकड़ों कार्यकत्र्ता जुलूस के साथ निवर्तमान आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल के आवास पर पहुंच कर माला पहनाया। फिर बुके देकर अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इस दौरान एक दूसरे का मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। निवर्तमान आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि यह जीत विकास, सुशासन, न्याय, भरोसा और जनता की जीत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार द्वा...