अररिया, जून 11 -- अररिया, निज संवाददाता। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश भर में चलाई जा रही विकसित कृषि संकल्प यात्रा में सांसद प्रदीप कुमार सिंह शामिल होकर किसान भाइयों को आधुनिक तकनीक से डबल मुनाफे वाली खेती के तौर तरीके अपनाने का संदेश दिया। इससे किसानों का कल्याण हो सके।कुर्साकांटा प्रखंड के पहुंसी पंचायत स्थित लक्ष्मी मंदिर परिसर में आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में सांसद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 11 साल पूर्ण हो चुके हैं।किसानों की खुशहाली को प्राथमिकता देने वाली मोदी सरकार ने अब तक कई योजनाओं के जरिए किसानों की उन्नति करने का काम किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक देशभर के किसानों के बीच 3.7 लाख करोड़ रुपये वितरित किया जा चुका है। देशभर के 25 करोड़ किसानों को मृदा...