भागलपुर, अगस्त 25 -- फ़ारबिसगंज ,एक संवाददाता। मणिपुर संत समाज के अध्यक्ष मुकेश साह ने बताया कि विहंगम योग संत समाज के 102 वें वार्षिकोत्सव को इस वर्ष समर्पण दीप आध्यात्म महोत्सव के रूप में आगामी 25 एवं 26 नवम्बर को धार्मिक नगरी वाराणसी, उमरहां स्थित स्वर्वेद धाम में भव्यता एवं दिव्यता से साथ मनाया जायेगा। इस पावन अवसर पर विशालतम 25 हजार कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का विशाल आयोजन भी किया जायेगा। जिसकी सफलता के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक संदेश यात्रा निकाली गई है। यात्रा के दौरान आत्म जागरण से राष्ट्र जागरण के तहत समपर्ण दीप आध्यात्म महोत्सव की जानकारी अनुवाईयों को दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...