भागलपुर, जुलाई 26 -- अररिया। विधि संवाददाता 90 दिवसीय राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान में लगातार पक्षकारों की मौजूदगी होना इस बात का प्रमाण है कि पक्षकारों के विद्वान अधिवक्ता वादों के निपटारा कराने में विशेष सहयोग दे रहे हैं। आगे भी राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान में पक्षकार मध्यस्थता केंद्र में उपस्थित हो, इसके लिए संबंधित पक्षकारों के विद्वान अधिवक्ता का सहयोग पूर्व की भांति मिलना जरूरी है। यह बातें शनिवार को फैमिली जज के प्रकोष्ठ में आयोजित सुपरवाइजरी सह मेडिएशन कमिटि की बैठक की अध्यक्षता करते हुए फैमिली जज सह सुपरवाइजरी सह मेडिएशन कमिटि के अध्यक्ष अविनाश कुमार-टू ने कही। उन्होंने बताया कि मध्यस्थता से कई पक्षकारों को फायदा मिला है, जिसका सीधा श्रेय पक्षकारों के विद्वान अधिवक्ता को जाता है। फैमिली जज ने जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक...