अररिया, जुलाई 7 -- अररिया, निज संवाददाता। साइबर ठग सोशल साइड्स के माध्यम से ठगी के रोज नये-नये तरीके का इजाद कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। ऐसा ही एक मामला अररिया में सामने आया है। जहां सायबर ठग एक युवक की वाट्सएप डीपी में फोटो लगा कर उनके जान पहचान वालों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप कॉल कर इमरजेंसी की बात कर पैसे की मांग कर रहा है। दरअसल ओमनगर के रहनेवाले अनुराग कुमार का फोटो वाट्सअप की डीपी में लगा कर लोगों से पैसे की ठगी करने की कोशिश की है। इस मामले को लेकर अनुराग कुमार ने सायबर थाना में आवेदन देकर ऐसे ठग के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। अनुराग ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब उनके जान-पहचान के लोगों ने उन्हें बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नंबर 9286105679 से व्हाट्सएप पर उनके ना...