भागलपुर, जून 16 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने नाबालग लड़की को भगाने में सहयोग करने वाले नामजद को रविवार शाम गिरफ्तार किया है। थानेदार अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि बखरी निवासी विष्णुदेव याादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। लड़की सहित अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छोपमारी की जा रही है। बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 फरवरी को नाबाालिग लड़की को बहला फुसलाकर व कई तरह का प्रलोभन देकर एक युवक भगा कर ले गया था। इस घटना को लेकर लड़की के पिता ने लड़का सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इनमें से नामजद तीन महिला की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने तत्काल रोक लगा दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...