भागलपुर, दिसम्बर 6 -- नरपतगंज। एक संवाददाता नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हैली स्कूल की शिक्षिका शिवानी वर्मा की बुधवार की हत्या होने के बाद जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था। घटना के बाद से स्कूल में बच्चे पहुंचने से आनाकानी कर रहे थे। शुक्रवार को घटना का अररिया एसपी द्वारा सफल उदभेदन करने के बाद घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाने के बाद जहां लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं समेत अभिभावकों को भी राहत मिली है। शनिवार को स्कूल में करीब 225 से ज्यादा बच्चे पहुंचे। वहीं 20 से ज्यादा शिक्षक मौजूद थे। जब विद्यालय का जायजा लिया गया तो शिक्षक मायूस दिखे लेकिन हत्याकांड का उदभेदन होने के बाद शिक्षकों का कहना था कि शिवानी तो रही नहीं लेकिन घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर सराहनीय कार्...