अररिया, जुलाई 23 -- भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा प्रखंड अन्तर्गत जयनगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक शर्मा टोला में लोन माफी को लेकर जन संवाद व न्याय यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोरिक विचार मंच के तत्वाधान में आयोजित इस जनसंवाद में काफी संख्या मे ऋणी परिवार शामिल हुए। ऋणि परिवारों ने खुल कर अपनी व्यथा सुनायी। इस दौरान जन संवाद में मौजूद लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोन से पीड़ित ऋणी परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है। ऐसे परिवारों को न केवल आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव भी झेलना पड़ता है। ब्याज सहित लोन की राशि लौटाने में किसान, मजदूर, बेरोजगार छात्र व छात्रा, युवा सहित महिलाएं लाचार व बेबस हैं। इसीलिए लोन माफी आन्दोलन बिहार...