अररिया, जुलाई 14 -- रानीगंज, एक संवाददाता। बीते गुरुवार को हांसा पंचायत के सैकड़ों लोगों ने हांसा निवासी पर प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के नाम पर पैसे लेकर नहीं देने का आरोप लगाते हुए हांसा डाकबंगला चौक पर जमकर प्रदर्शन करते हुए रानीगंज थाना में आवेदन दिया था। इस मामले को लेकर सहारा के एजेंट शम्भू कुमार सिंह मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी। रविवार को बताया कि लोगों ने जो भी आरोप लगाए है वे सभी आरोप बेबुनियाद है। जिसको भी रसीद मिला है उनको पैसा वापस देगी। गृह मंत्रालय के द्वारा राशि वापसी के लिए एक पोर्टल जारी किया गया है जिसपर आवश्यक कागजात जमा करने पर राशि वापस मिल रही है। हांसा व रानीगंज के कई लोगों को राशि वापस मिली भी है। कहा कि कुछ लोग साजिशन उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। लोगों ने जो थाना में आवेदन दिया है पुलिस उसकी निष्पक्...