भागलपुर, नवम्बर 21 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता गुरुवार की देर संध्या हथियारबंद बेखौफ अपराधियों द्वारा फ़ारबिसगंज के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी सुरेंद्र कनोजिया के प्रतिष्ठान में घुसकर सरेशाम लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिए जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभु प्रसाद साह एवं राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इस नेताओं ने कहा कि फ़ारबिसगंज सहित पूरे जिले में गुंडों व अपराधियों के बुलंद हो रहे हौसलें पर प्रशासन लगाम लगाये एवं पुलिस प्रशासन से यथाशीघ्र लूट कांड का उदभेदन कर संलिप्त दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी और उन पर कठोर कार्रवाई करने के साथ व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। कहा कि अगर शीघ्र ही उक्त लूट...