भागलपुर, अगस्त 2 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता फारबिसगंज कॉलेज परिसर में शनिवार को एनएसयूआई की संविधान लीडरशिप की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रभारी निशांत कुमार ने संविधान लीडरशिप की जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी निशांत कुमार ने बताया कि यह लीडरशिप कार्यक्रम व्हाइट शर्ट अभियान की पहल है। जिसमें गरीब दलित वंचित समुदाय के छात्र-छात्राओं को उसके अधिकार की जानकारी दी जा रही है। साथ ही सरकार के द्वारा किस तरह से उसके अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है, उसकी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। वहीं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी और यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू ने बताया कि सरकार के द्वारा स्टूडेंट को दी जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार...