अररिया, जून 17 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। अररिया-गलगलिया रेलखंड पर सोमवार को पहली ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा है। ट्रायल रन को देखने के लिए जगह जगह लोगों की भीड़ देखी गई। इस दौरान अपने भाजपा कार्यकत्र्ता व समर्थक सांसद प्रदीप कुमार सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए लक्ष्मीपुर स्टेशन पर फूल, माला व गुलदस्ता लेकर खड़े रहे। लेकिन ट्रेन लक्ष्मीपुर स्टेशन पर रुके बिना गुजर गई। इसके कारण भाजपा कार्यकत्र्ता व समर्थकों को निराशा हाथ लगी। कार्यकत्र्ताओं व समर्थकों ने बताया कि सांसद का न केवल स्वगत करना था बल्कि रेलवे से संबंधित कई तरह के मांग पत्र भी सौपने थे। मौके पर भाजपा नेता प्रदीप यादव, भाजपा सोशल मीडिया जला प्रभारी नृपेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया मंचित दास, रामानन्द सिंह यादव, भारतेन्द्रु झा, अमोद यादव, अशोक पंजियार सहित दर्जनों लोग म...