अररिया, जून 23 -- अररिया, निज संवाददाता। युवाओं में जेंडर समानता, पर्यावरण जागरूकता व टीम भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेंडर के बीच खेल के जरिये सीख थीम पर आधारित एक विशेष नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। भूमिका विहार के आयोजन में रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के राजपूत टोला वार्ड संख्या पांच स्थित उमा बाबू बगीचा खेल मैदान में संचालित टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया। इस मौके पर वार्ड संख्या पांच के वार्ड सदस्य मनोज सिंह, वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य मनोज दास,सन्नी सिंह,वार्ड संख्या 11 के कांग्रेस मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। भूमिका विहार के बालिका पंचायत की किशोरी सदस्यों ने खेल प्रतियोगिता किया व समानता का संदेश देते हुए मौजूद लड़कियों व लड़कों के साथ 1-1 ओवर का मैच ...