अररिया, जून 27 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन भवन में गुरुवार को पंचायत उपचुनाव को लेकर रेवाही पंचायत से तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वही सभी प्रत्याशियों को बीडीओ चंदन प्रसाद के मौजूदगी में चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। बताते चलें कि रेवाही पंचायत से सरपंच पद के लिए जैतून पति हाशिम, गुणज फिरदौस पति तमीज बैठा, नसीमा खातून पति महमूद आलम, बीबी शबनम पति मीर चांद एवं भंगही वार्ड दो पंच पद के लिए अंबिका कुमारी पति रूपेश कुमार यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था। इसमे रेवाही सरपंच पद के लिए नसीमा खातून ने अपना नामांकन पर्चा वापस लिया। इसके बाद तीन प्रत्याशी अब भी चुनावी मैदान में है। जानकारी देते हुए बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि रेवाही के सरपंच पद पर तीन प्रत्याशी के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किये गए है...