भागलपुर, सितम्बर 1 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी है। नई कमेटी का गठन किया जा रहा है। सोमवार को रेल सार्वजनिक रेल दुर्गा पूजा कमिटी जोगबनी की वार्षिक बैठक हुई। रेल दुर्गा पूजा कमिटी में अध्यक्ष स्टेशन प्रबंधक, कार्यकारी अध्यक्ष जीआरपी प्रभारी व उपाध्यक्ष आरपीएफ प्रभारी ही पदेन होते हैं । इसके अतिरिक्त अन्य पदों के सदस्यों का चयन किया गया । इस वार्षिक बैठक में प्रभारी स्टेशन प्रबंधक बिमल कुमार ने वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा सभी प्रस्तुत किया। बैठक में सभी सदस्यों ने पूजा को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कैसे अच्छा ढंग से किया जाए इसपर चर्चा की । इस अवसर पर सचिव पद के लिए मुन्ना मंडल, संयुक्त सचिव के लिए संजय सिंह, कोषाध्यक्ष संजय दुबे सह कोषाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, संगठन सचिव राधेश्याम क...