अररिया, जुलाई 29 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में मौसम के बदले मिजाज से लोगों को राहत नहीं मिल रही। पिछले तीन दिनों से आसमान में छाए बादल के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से शहर से लेकर गांव तक जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शहर के प्रमुख सड़कों के अलावा विभिन्न गली मोहल्ले की सड़कों पर जल जमाव हो जाने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के कारण धान के फसल को फायदा पहुंच रहा है। बारिश के चलते खेतों में मुरझाए धान के फसल में अब हरियाली लौटने लगी है। लगातार बारिश से किसानों में खुशी दिख रही है। सोमवार को भी दिनभर मौसम का मिजाज बदला बदला रहा। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और रुक रुककर बूंदा बांदी बारिश हुई। इसके बाद दोपहर के वक्त अच्छी खासी बारिश हुई। सोमवार को जिले के अधिकत...