अररिया, जुलाई 14 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी समिति की ओर से स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में आयोजित दो दिवसीय रिमझिम सावन सह उधोग मेला का रविवार को भव्य समापन हो गया। इससे पूर्व दूसरे दिन का मेला का शुभारंभ नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी,संस्था की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल,सचिव अंजू गोयल व निवर्तमान अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी ने इस तरह के आयोजन करने पर मारवाड़ी महिला समिति की सराहना की। दूसरे दिन के महोत्सव में सावन प्रदर्शनी की प्रस्तुति की गई। प्रदर्शनी मेंआकर्षक राखी,चादर, बैग,पर्स, ज्वेलरी, साड़ी, कुर्ती, चूड़ियां,गिफ्ट आइटम, स्वनिर्मित शुद्ध नमकीन,मंगोड़ी,पापड़, पाचक,मिठाई समेत अन्य लजीज फूड व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे। स...