भागलपुर, मई 17 -- फारबिसगंज । निज संवाददाता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास जाने से रोकने एवं पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू की अगुआई में आयोजित इस प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने जहां एक तरफ राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए वहीं नीतीश कुमार मुर्दाबाद एवं हाय हाय के नारे बुलंद किए। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास जाने से रोका गया एवं पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई यह लोकतंत्र की हत्या है। समय रहते बिहार सरकार केस को वापस लें अन्यथा आर पा...