अररिया, जुलाई 2 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला, मधुरा में मंगलवार को राष्ट्रीय डाक एवं चिकित्सक दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया। इन मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने बताया जहां हमलोग आराम फरमाते हैं वहीं जाड़े,धूप,वर्षा में समाज के प्रति सच्ची सेवा में चिकित्सक और डाकिया लगे रहते हैं। इस मौके पर पंचायत के डाकिया संतोष कुमार मंडल व ग्रामीण चिकित्सक सुरेश दास को प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर पुष्पमाला से स्वागत किया। विद्यालय के नवपदस्थापित शिक्षक रंजीत कुमार मंडल व संजीत कुमार निगम के द्वारा भी बच्चों को विस्तृत रूप से डाकिया और चिकित्सक के सेवाओं से रूबरू कराया एवं बच्चों से उम्मीद जताया कि आपलोग भी पढ़ लिख कर चिकित्सक एवं डाकिय...