भागलपुर, मई 4 -- अररिया, निज प्रतिनिधि रामाश्रम सत्संग मथुरा उपकेन्द्र अररिया के तत्वावधान में सोमवार से रामाश्रम सत्संग का तीन दिवसीय आध्यात्मिक आन्तरिक सत्संग साधना शिविर शुरू हो रहा है। इसका समापन बुधवार को होगा। सत्संग साधना शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय के रानीगंज रोड ओम नगर स्थित प्राईम हॉल अररिया प्रांगण में किया जाएगा। इस आध्यात्मिक सत्संग साधना शिविर की तैयारी जोरों पर की जा रही हैं। यह जानकारी सत्संग के मुख्य व्यवस्थापक शंकर नंदन प्रसाद ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...