भागलपुर, जून 7 -- अररिया । विधि संवाददाता बिहार सरकार के विधि विभाग द्वारा अगले तीन वर्षों के लिए न्यायमण्डल अररिया के लोक अभियोजक (पीपी) के रूप में अधिवक्ता रामानंद मंडल व सरकारी वकील/गवर्मेंट प्लीडर (जीपी) के रूप में अशोक कुमार पासवान को नियुक्त किया है। यह जानकारी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन कुमार बनर्जी, महासचिव छंगूरी मंडल व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय व महासचिव कामाख्या प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दी है। बताया गया कि इस संबंध में बिहार सरकार के विधि विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर जिला दंडाधिकारी (डीएम) को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है। इसमें अंकित किया गया है कि अधिवक्ता को उनके पद ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय व महासचिव कामाख्या प्रसा...