अररिया, अगस्त 4 -- अररिया, संवाददाता। रानीगंज अंचल में रजिस्ट्री ऑफिस खुलने के बाद अब जिले में निबंधन कार्यालयों की संख्या तीन से बढ़कर चार हो जाएगी। इसका एक बड़ा फायदा ये होगा कि रानीगंज और भरगामा के जमीन खरीद बिक्री करने वाले भूस्वामियों को रजिस्ट्री कराने के लिए अररिया या फारबिसगंज निबंधन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं इस बात की भी संभावना है कि भले ही जिले भर में साल भर में निबंधित होने वाले दस्तावेजों की औसत संख्या में कोई बड़ा बदलाव न आए, लेकिन इसकी संभावना जरूर है कि जिले को प्राप्त होने वाले वार्षिक राजस्व में वृद्धि हो जाए। निबंधन कार्यालय की नई व्यवस्था के बाबत पूछे जाने पर जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के अवर निबंधक पदाधिकारी कौशल किशोर झा ने बताया कि रानीगंज और भरगामा अंचल अब रानीगंज निबंधन कार्यालय क्षेत्र में आयेग...