अररिया, जुलाई 15 -- रानीगंज, एक संवाददाता। सावन की पहली सोमवारी के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। रानीगंज बाजार स्थित गुदरी शिव मंदिर, बेलसरा, परसाहाट, जगता, बौसी, बसेटी, गुणवंती, के विभिन्न शिव मंदिरों में जल चढ़ाने वालो की भारी भीड़ देखी गयी। इन सब मंदिरों के आलावे बसेटी के ऐतिहासिक शिव मंदिर में सुबह से ही लोग जलाभिषेक के लिये फूल, बेलपत्र, भांग, धतुर के साथ श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुँचे थे। जलाभिषेक के लिए आसपास के तमघट्टी, पहुंसरा, नढकी, गुणवंती, उफरैल, बौसी, फरकिया, नंदनपुर, मिर्जापुर, गितवास, खरहट, हसनपुर, बरबन्ना आदि के हजारों लोगो ने शिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक किया। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बौसी थाना पुलिस तैनात दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...