अररिया, जुलाई 2 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया प्रखंड के फूलवारी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी केअसामयिक निधन पर भाजपा नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में एक मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर बिहार सरकार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल मौजूद थे।जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र चौधरी उर्फ राजू चौधरी नेक दिल इंसान थे,वे गरीबों और जरूरतमंदों के मददगार स्पष्टवादी और निडर इंसान थे। वे समाज में निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए बिना भेदभाव के आगे रहते थे। उनके जाने से जमुआ पंचायत समेत समाज का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। अररिया के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय...